ETV Bharat / state

हाईवे पर खनन वाहन और बस की हुई भिड़ंत, खिड़की खुलने से गिरे बस हेल्पर की मौके पर मौत - बस में टक्कर

सहारनपुर दिल्ली देहरादून हाईवे (Saharanpur Delhi Dehradun Highway) पर खनन वाहन और वोल्वो बस की भिड़ंत (Collision between mining vehicle and Volvo bus) हो गई. इस हादसे में वोल्वो बस के हैल्पर की मौके पर दर्दनाक (Helper of Volvo bus died) मौत हो गई.

Etv Bharat
खनन वाहन और वोल्वो बस की भिड़ंत
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 6:05 PM IST



सहारनपुर: जिले में मंगलवार को दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा हो गया. एक खनन वाहन ने ओवरटेक करते हुए बस में टक्कर मार दी. बस का हेल्पर खिड़की से सड़क पर गिर गया और खनन वाहन की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराई.

जानकारी के अनुसार एक खनन वाहन देहरादून से सहारनपुर की ओर जा रहा था. पीछे से ही उत्तराखंड रोडवेज की वोल्वो बस देहरादून से दिल्ली जा रही थी. जैसे ही बडकला चैकपोस्ट के पास बस चालक ने बस को खनन वाहन से ओवरटेक करना चाहा तो बस में खनन वाहन की साइड लग गई. इससे बस की खिड़की खुल गई और बस का हेल्पर सड़क पर जा गिरा और खनन वाहन की चपेट में आ गया. जिसके चलते बस के हेल्पर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत, 13 घायल

हादसे की सूचना मिलते ही फतेहपुर थानाध्यक्ष सतेंद्र राय मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक हेल्पर के शव‌ की पहचान कराई. मृतक की पहचान महेश पाल पुत्र विकास पाल (38) के रूप में हुई है. हादसे के बाद खनन वाहन का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने में कामयाब हो गया. फतेहपुर थानाध्यक्ष सतेंद्र राय ने बताया कि मृतक हैल्पर के शव‌ को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर आने पर ही कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-टाफी लेने घर से दुकान जा रहे मासूम की हादसे में मौत, लोगों को आता देख मौके से भाग निकला स्कूटी सवार



सहारनपुर: जिले में मंगलवार को दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा हो गया. एक खनन वाहन ने ओवरटेक करते हुए बस में टक्कर मार दी. बस का हेल्पर खिड़की से सड़क पर गिर गया और खनन वाहन की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराई.

जानकारी के अनुसार एक खनन वाहन देहरादून से सहारनपुर की ओर जा रहा था. पीछे से ही उत्तराखंड रोडवेज की वोल्वो बस देहरादून से दिल्ली जा रही थी. जैसे ही बडकला चैकपोस्ट के पास बस चालक ने बस को खनन वाहन से ओवरटेक करना चाहा तो बस में खनन वाहन की साइड लग गई. इससे बस की खिड़की खुल गई और बस का हेल्पर सड़क पर जा गिरा और खनन वाहन की चपेट में आ गया. जिसके चलते बस के हेल्पर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत, 13 घायल

हादसे की सूचना मिलते ही फतेहपुर थानाध्यक्ष सतेंद्र राय मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक हेल्पर के शव‌ की पहचान कराई. मृतक की पहचान महेश पाल पुत्र विकास पाल (38) के रूप में हुई है. हादसे के बाद खनन वाहन का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने में कामयाब हो गया. फतेहपुर थानाध्यक्ष सतेंद्र राय ने बताया कि मृतक हैल्पर के शव‌ को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर आने पर ही कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-टाफी लेने घर से दुकान जा रहे मासूम की हादसे में मौत, लोगों को आता देख मौके से भाग निकला स्कूटी सवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.