सहारनपुर: जनपद के बेहट श्रीकृष्ण कृपा शक्तिधाम ध्यान योग पीठम परिक्षेत्र मां शाकम्भरी सिद्ध पीठ का भूमि पूजन समारोह की तैयारी के लिए मां शाकम्भरी देवी सेवा फाउंडेशन परिवार की बैठक सम्पन्न हुई. इसमें स्वयं सेवियों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई और कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया.
बता दे कि आगामी 10 जून को तहसील बेहट क्षेत्र के गांव बड़कला में श्रीकृष्ण कृपा शक्तिधाम ध्यान योग पीठम् का भूमि पूजन समारोह आयोजित किया जा रहा है. समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच रहे है. रविवार को इस समारोह की तैयारी के लिए बेहट में समाजसेवी संजीव कर्णवाल के प्रतिष्ठान पर मां शाकम्भरी देवी सेवा फाउंडेशन परिवार द्वारा एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया.
यह भी पढ़ें- वृंदावन में श्रद्धालुओं को मिलेगा भर पेट भोजन, सीएम करेंगे अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण
वहीं, बैठक में स्वामी सुदर्शन चक्र महाराज ने उपस्थित स्वयं सेवियों को कार्यक्रम की अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करे. बैठक में सचिन सैनी, पवन राणा, संदीप सैनी, अंकित कुमार, अंकुर सैनी, संदीप सैनी, सोहन मुखिया, जसमेन्द्र भवानी सैनी, विजेन्द्र शर्मा, रजनीश राणा, सोनू गुर्जर, सुधीर, अभिषेक, मधुसूदन काम्बोज आदि मौजूद थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप