सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक नवंबर से यातायात के नए नियम लागू कर दोपहिया वाहन पर दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है. केंद्र और राज्य सरकारें सड़क हादसों को रोकने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह यातायात सुरक्षा माह चलाया जा रहा है. इसके बावजूद बाइक और स्कूटर चालक यातायात माह का मखौल उड़ा रहे हैं.
सहारनपुर में ज्यादातर दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के घूमते हुए देखा जा सकता है. यहां एक बाइक पर दो नहीं, तीन नहीं बल्कि चार-चार सवारियां आसानी से देखी जा सकती हैं. सरकार ने एक नवंबर से दोपहिया वाहनों पर बैठने वाली दोनों सवारियों के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया है. केंद्र सरकार भी महंगे चालान का खौफ दिखा चुकी है, लेकिन सहारनपुर के लोगों को इससे कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें- झांसी: पुलिसकर्मियों से बोला युवक, चेकिंग के नाम पर बदतमीजी की तो छोड़ेंगे नहीं
पुरुष और युवा ही नहीं बल्कि महिलाएं भी हेलमेट लगाने में पूरी तरह पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं. वहीं बिना हेलमेट लगाए घूम रहे वाहन चालकों से बात की गई तो यहां के लोग अजीबो-गरीब बहाने बनाते नजर आए.