सहारनपुर: केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले सोमवार को जनपद पहुंचे. उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर गरीबों को कंबल बांटे. रामदास अठावले ने CAA कानून को लेकर कहा है कि CAA से किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है.
मुस्लिम समाज के लोगों से अपील
रामदास अठावले ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की अधिकारियों से जानकारी ली. साथ ही उन्होंने मुस्लिम समाज का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज ने कश्मीर से धारा 370 और 35A हटने पर भी शांति बनाए रखी.
उन्होंने तीन तलाक कानून का भी समर्थन किया और राम मंदिर और बाबरी मस्जिद फैसले का भी समर्थन किया है. इसको लेकर उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि वह किसी के बहकावे में आकर अपना नुकसान ना करें.
इसे भी पढ़ें:- दिल्ली विधानसभा चुनाव : वक्त पर नहीं पहुंचे सीएम केजरीवाल, अब कल होगा नामांकन