सहारनपुरः जिले में बुधवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक एमएसपी पर कानून नहीं बनता और तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसान पीछे नहीं हटेंगे. राजस्थान में अपने ऊपर हुए हमले को लेकर उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया.
देश में अघोषित कर्फ्यू की स्थिति
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत करतार सिंह की पोती की शादी में शिरकत करने सहारनपुर पहुंचे थे. इस दौरान राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में अघोषित कर्फ्यू की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि चाहे लॉकडाउन लग जाए लेकिन किसान आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून वापस होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. देश में आपातकाल या अन्य आपदा भी आ जाए तब भी किसान पीछे हटने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून वापस होने और एमएसपी कानून बनने तक किसान बॉर्डर पर ही डटे रहेंगे. इसलिए सरकार किसी भी गलतफहमी में न रहे.
यह भी पढ़ें-Live : मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा किसानों का आंदोलन : टिकैत