सहारनपुर: थाना मिर्जापुर के गांव नौगावा में बुधवार की देर रात तेज बारिश के चलते मकान की छत गिरने से सो रहे दंपति मलबे में दब गए. इस हादसे में पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. जबकी पति घायल हो गया. घायल को इलाज के लिये अस्पताल भर्ती किया गया है. छत गिरने से लाखों रुपये के कीमती सामान का भी नुकसान हुआ है.
नौगावा गांव के मजरा काशीपुर निवासी प्रवीण चौहान (45) और उनकी पत्नी ममतेश (38) अपने घर के पास बने एक घेर में सोये हुए थे. इस दौरान तेज और मूसलाधार बारिश हो रही थी. बारिश में अचानक छत गिर गयी और दोनो छत के नीचे दब गये. पास के घर में सो रहे प्रवीण चौहान के दो बेटे मौके पर पहुंचे और शोर मचाया. जिससे आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े.
इसे भी पढ़े-प्रयागराज में बारिश बनी मुसीबत, सड़कें हुईं जलमग्न
ग्रामीणों ने मलबा हटाकर दंपति को बाहर निकाला. लेकिन तब तक ममतेश की मौत हो चुकी थी. घायल प्रवीण चौहान को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. छत के मलबे में दबने से लाखों रूपये का नुकसान हो गया है. इस घटना से पूरे गांव मे शौक की लहर है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत