सहारनपुर: हाईकोर्ट द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में डीजे एंड साउंड सिस्टम पर बैन लगा दिया गया है. डीजे से जुड़े हजारों व्यक्तियों के सामने अपने परिवार के पालन पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है. गुरूवार को डीजे एंड साउंड एसोसिएशन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए डीएम के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है.
इसे भी पढ़ेंः- सहारनपुर: बच्चा चोरी के आरोप में महिला की पिटाई
पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जयवीर राणा का कहना है कि डीजे एंड साउंड सिस्टम पर काम कर रहे हजारों लोगों को रोजगार मिलता है. बैन होने से उनके ऊपर अपने परिवार के पालन पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री जी से हाईकोर्ट के सामने उनका पक्ष रखने की बात कही.
उन्होंने लिखा है कि जो मानक हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा तय किये गए हैं. उन सब मानकों को भी पूरा करते हुए ऐसा कोई समस्या का हल निकले, जिससे डीजे एंड साउंड सिस्टम वालों के रोजगार पर भी कोई फर्क न पड़े और इनका घर परिवार भी चलता रहे, जिसको लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.