सहारनपुर : जिले में आज (10 तारीख) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंचेंगी. वह किसानों की पंचायत को संबोधित करेंगी. इससे पहले 10 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होते हुए सहारनपुर के शिवालिक पर्वतों की तलहटी में स्थित सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मन्दिर पहुंचकर दर्शन करेंगी. वहां से रायपुर खानकाह स्थित मजार पर जाएंगी. इसके बाद 1 बजे चिलकाना स्थित इंटर कॉलेज में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगी. इसके बाद इमरान मसूद के चाचा पूर्व केंद्रीय मंत्री मरहूम रशीद मसूद के आवास पर जाएंगी. फिर शहीद निशान्त के परिजनों से मुलाकात करेंगी. यह जानकारी कांग्रेस कमेटी सहारनपुर के प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने दी. इसके अलावा प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर अपने आने की जानकारी दी. ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को कृषि कानून वापस लेने होंगे.
-
किसानों के दिल की बात सुनने, समझने, उनसे अपनी भावनाएँ बाँटने, उनके संघर्ष का साथ देने आज सहारनपुर में रहूँगी।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भाजपा सरकार को काले कृषि कानून वापस लेने होंगे। #JaiJawan_JaiKisan
">किसानों के दिल की बात सुनने, समझने, उनसे अपनी भावनाएँ बाँटने, उनके संघर्ष का साथ देने आज सहारनपुर में रहूँगी।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 10, 2021
भाजपा सरकार को काले कृषि कानून वापस लेने होंगे। #JaiJawan_JaiKisanकिसानों के दिल की बात सुनने, समझने, उनसे अपनी भावनाएँ बाँटने, उनके संघर्ष का साथ देने आज सहारनपुर में रहूँगी।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 10, 2021
भाजपा सरकार को काले कृषि कानून वापस लेने होंगे। #JaiJawan_JaiKisan
धारा 144 के बीच आयोजन
गौरतलब है कि जिले में धारा-144 लागू है. प्रशासन ने धारा-144 को 5 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. ऐसे में जिले में कोई भी सार्वजनिक आयोजन नियम विरुद्ध है. हालांकि धारा-144 के बीच महापंचायत का आयोजन कैसे होता है और प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है, यह बड़ा सवाल है.