सहारनपुर: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को सहारनपुर दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. इसके बाद रायपुर स्थित खानकाह रहीमिया पहुंची. यहां पर उन्होंने देश के सांप्रदायिक सौहार्द और तरक्की के लिए दुआएं मांगी. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रियंका का स्वागत किया.
खानकाह पहुंची प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चिलकाना में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल हुईं. बुधवार को प्रियंका गांधी वाड्रा देहरादून से सुंदरपुर होते हुए सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने देश की खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की. मां शाकुंभरी की दर्शन से पहले उन्होंने बाबा भूरा देव के दर्शन किए. इसके बाद वे रायपुर स्थित खानकाह रहीमिया में पहुंची. यहां उन्होंने खानकाह के जिम्मेदारों से मुलाकात की और देश की सुख- समृद्धि के लिए दुआएं मांगी.
इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि वह शाकुंभरी मंदिर में दर्शन करने व जंग-ए-आजादी में योगदान देने वाले खानकाह रहिमिया के उलेमाओं को खिराज-ए-अकीदत पेश करने आई हैं.