सहारनपुर: जिले में पेशी पर आया एक कैदी पुलिस हिरासत से फरार हो गया. कैदी के फरार होने के बाद आला अधिकारियों समेत थाना सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने वायरलेस सेट पर सूचना प्रसारित करते हुए मुख्य मार्गो की नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान छेड़ दिया है. बताया जा रहा है कैदी हथकड़ी के कुंडे से हाथ निकालकर कचहरी के मेन गेट से फरार हुआ है.
आपको बता दें कि गुरुवार को थाना नकुड़ पुलिस ने अवैध असलहा रखने के आरोप में मेहताब नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया था. पुलिस आरोपी मेहताब को प्रथम रिमांड के लिए अदालत लेकर आई थी. जैसे ही पुलिस कर्मी कैदी मेहताब को लेकर कचहरी के मुख्य गेट पर पहुंचे तो वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने मेहताब की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर तलाशी अभियान छेड़ दिया है.
शहर के मुख्य मार्गों की नाकेबंदी करने के साथ ही फरार हुए अभियुक्त का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर कैदी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि कैदी मेहताब के खिलाफ एक ओर मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही फरार कैदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
सहारनपुर कोर्ट पर पेशी पर आए कैदी के फरार होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुके हैं. कई बार तो ऐसा भी हुआ है जब कैदी कचहरी परिसर की हवालात की खिड़की तोड़कर भी फरार हो चुके हैं.