सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर के गंगोह नगर के दौरे गए है. जहां वह राजकीय विमान से सरसावा एयरपोर्ट पर 11:00 बजे पहुंचेगे. इसके बाद मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे हेलीकॉप्टर से जनसभा स्थल पहुंचेंगे. वहां पहुंचकर वह लाभार्थी मेले का उद्घाटन करेंगे. वहीं दूसरी तरफ उनके आगमन से लोक निर्माण विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सड़कों के गड्ढों को मिट्टी और घास से भरा जा रहा है जिससे कि आने वाले अधिकारियों और नेताओं की नजरें इन गढ्ढों पर न पड़े.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे और साथ ही साथ कई योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी का सहारनपुर दौरा, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास