सहारनपुर: मुख्यमंत्री द्वारा मिट्टी के सामान को दीपावली के अवसर पर शुल्क रहित करने के आदेश का कुम्हार जाति के लोगों ने स्वागत किया है. कुम्हारों न मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि सरकार ने कुम्हारों के बारे में इतना सोचा, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं.
दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर मिट्टी के बर्तन, मिट्टी के दीये आदि सामानों को शुल्क रहित करने का आदेश जारी किया गया था. इस पर सभी नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को मिट्टी के समान बेचने वालों से कोई भी शुल्क लेने से मना किया था.
ये भी पढ़ें- सहारनपुर: बाजारों में नहीं बिकेंगे पटाखे, खुले मैदान में दुकानें लगाएं दुकानदार
इस आदेश के जारी होते ही कुम्हार जाति के लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है, जिसने उनके बारे में सोचा है और उनके सामान को शुल्क रहित किया है. पूर्व की सरकारों में उन्हें इस तरह की छूट कभी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि उनका समाज माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करता है. उनके कारण ही वे लोग भी अच्छे से दीपावली मना पाएंगे.