सहारनपुर : परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण स्कूलों में दाखिला न ले पाने वालों बच्चों के लिए शिक्षा विभाग ने एक नई पहल शुरु की है. जिले में ऐसे लगभग 5000 बच्चों को स्कूलों में निशुल्क दाखिला दिया गया है. यहां इन्हें किताबें और ड्रेस भी मुहैया कराया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी एक तरफ शिक्षा को लेकर गंभीर हैं. वहीं कुछ ऐसे बच्चे भी हैं आर्थिक कारण से शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. लेकिन अब इसके खिलाफ सहारनपुर शिक्षा विभाग ने एक मुहिम चलाई गई है. इसमें घर की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण जो बच्चे चाय की दुकान, कपड़ों की दुकान आदि कामकाज में लग जाते हैं, और अपनी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. शिक्षा विभाग ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनका दाखिला बेसिक स्कूलों में करा कर उनको शिक्षा देने का काम कर रहा है. वहीं बच्चों को निशुल्क शिक्षा साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग ड्रेस, किताबें, जूते आदि फ्री में देगा. यहां अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 5 हजार बच्चों को चिन्हित कर जिले के 1438 बेसिक स्कूलों में दाखिला कराया जा चुका है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शारदा स्कूल कार्यक्रम के तहत बेसिक शिक्षा विभाग ऐसे बच्चों को चिन्हित कर रहा है जो दुकानों आदि पर काम करने को मजबूर हो जाते हैं और शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. इसमें लगभग 5 हजार बच्चों को चिन्हित कर उनका दाखिला स्कूलों में करा दिया गया है.