सहारनपुर : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया है. मतदान प्रक्रिया में हर उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सहारनपुर में शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 68 के पार पहुंच गया.
कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की खबरें जरूर सामने आई थी. जिनको आनन-फानन में सेक्टर मजिस्ट्रेट और सबन्धित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बदल दिया. सुबह से ही चल रहे मतदान में लगातार बढ़ोतरी होती रही.
सुबह साढ़े 6 बजे से महिलाओं और बुजुर्गों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत 61 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. वहीं शाम 6 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 68 के पार पहुंच गया.