सहारनपुर: नवीननगर में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने मौके से सात युवतियों समेत चार युवकों की गिरफ्तारी की है. वहीं सेक्स रैकेट की संचालिका समेत कई युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. दरअसल सेक्स रैकेट की संचालिका फोन के जरिये ग्राहकों को अपने घर बुलाकर हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चला रही थी.
क्या है मामला
- सदर बाजार पुलिस को सूचना मिली थी कि नवीननगर के एक मकान में बड़े स्तर पर सेक्स रैकट का कारोबार किया जा रहा है.
- मकान की मालकिन बाहर से युवतियों को बुलाकर सेक्स रैकेट चला रही थी.
- मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर रात पुलिस ने मकान पर छापेमारी की.
- छापेमारी में मौके पर सात युवतियों और चार युवकों को हिरासत में लिया, जबकि संचालिका सहित कई लोग फरार हो गए.
नवीन नगर में एक महिला बड़े स्तर पर सेक्स रैकेट चला रही थी. थाना सदर बाजार और महिला थाना पुलिस ने मकान पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया. पुलिस ने कई जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में हिरासत में लिया है.पकड़ी गई महिलाओं समेत कई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. फरार संचालिका की तलाश में भी दबिश दी जा रही है.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी