सहारनपुर: सहारनपुर में तीन दिन पहले हुए सुभाष हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है, जिसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से आला कत्ल चाकू, एक मोबाइल फोन, दो खाली बैग बरामद किए हैं. एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है. एसएसपी ने बताया कि मृतक तांत्रिक के ठगी का शिकार है.
जानें पूरी घटना
- सुभाष नामक व्यक्ति रोजाना की तरह अपने घर से काम के लिए निकला था, जो देर शाम तक अपने घर नहीं पहुंचा.
- घर न पहुंचने पर सुभाष के परिजनों ने उसको फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ.
- अगले दिन सुबह सुभाष चंद्र का शव थाना फतेहपुर के ग्राम नानका पर सड़क किनारे खाली पड़े प्लाट में गाड़ी के अंदर मिला.
- शव मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए.
- पुलिस ने मात्र 48 घंटों के अंदर हत्याकांड का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया.
- पुलिस ने अरशद, वकील उर्फ सोनू समेत फिरदोस पत्नी अरशद व उसकी दोनों बेटियों को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू, मोबाइल समेत दो खाली बैग बरामद किए हैं.
- हत्या का कारण तांत्रिक विद्या द्वारा पैसे को डबल करना बताया जा रहा है.
एसएसपी ने किया खुलासा
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि मृतक ठगी का शिकार हुआ था. आरोपी अरशद स्वयं को तांत्रिक बताकर लोगों से ठगी करता था, जिस ठगी का शिकार सुभाष भी हुआ था. तांत्रिक ने सुभाष चौधरी से साढ़े तीन लाख रुपये लिए थे और उसे तांत्रिक विद्या से डबल करके वापस लौटाने का वादा अरशद ने किया था. सुभाष अपने पैसे को वापस लौटाने का दबाव बनाने लगा, जिसके बाद खुद को तांत्रिक बताने वाले अरशद और एक वकील ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया.
मामले में टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे. क्राइम ब्रांच टीम और थाना फतेहपुर पुलिस ने मात्र 48 घंटों के अंदर हत्या में शामिल दो अभियुक्तों सहित तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. हत्या करने का कारण तांत्रिक विद्या द्वारा पैसे को डबल करना बताया जा रहा है. पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से आला कत्ल चाकू, एक मोबाइल फोन, दो खाली बैग आदि बरामद किए हैं.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी