सहारनपुर: बेहट थाने की पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने मिलावटी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया है. शराब के साथ मौके से खाली बोतलें और नकली शराब बनाने का सामान भी मिला है. छापेमारी कर पुलिस ने शराब कारोबारी समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला
- जिले में रोजाना भारी मात्रा में हरियाणा से यूपी के कई जिलों में अवैध शराब की सप्लाई होती है.
- जनपद के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर मिलावटी शराब और कच्ची शराब का गोरखधंधा भी चरम पर है.
- शराब माफिया पुलिस और आबकारी की मिलीभगत के चलते धड़ल्ले से शराब का ये काला कारोबार खुलेआम चल रहा है.
- बेहट पुलिस ने थाने से कुछ दूरी पर स्थित संजय कॉलोनी में चल रही शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.
- पुलिस ने मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.
- इनके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में मिलावटी शराब समेत बनाने और मिलावट के उपकरण बरामद हुए हैं.
कुछ महीने पहले जहरीली शराब से हुई थी मौत
- कुछ महीनों पहले सहारनपुर समेत यूपी के कई जिलों में जहरीली शराब के सेवन से सैकड़ों लोगों की जाने गई थी.
- इसके बाद शासन की ओर से कुछ अधिकारियों पर गाज भी गिरी थी.
- कई इलाकों में लगातार छापेमारी कर जहरीली शराब भी बरामद की गई थी.
- बावजूद इसके शराब का ये काला कारोबार खुलेआम चल रहा है.