सहारनपुर: देवबंद नगर में जमातियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दो हॉटस्पॉट केंद्र बनाए गए और उन केंद्रों के आसपास के 12 वार्डों को सील कर दिया गया है. साथ ही वॉर्डों में किसी के भी आवाजाही पर रोक लगाने के आदेश जारी हुए हैं.
दो मोहल्लों को किया गया सीज
देवबंद नगर से मोहल्ला किला स्थित मरकज वाली गली में चार कोरोना संक्रमित मिले थे. वहीं मोहल्ला खानकाह से दो कोरोना संक्रमित मिले. प्रशासनर ने इन दोनों इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया है. दोनों इलाकों के आसपास 12 वॉर्डों में बैरिकेडिंग करते हुए सील कर दिया गया है और किसी प्रकार की आवाजाही सख्त मनाही है.
कोरोना वॉलिंटियर्स के साथ की मीटिंग
उपजिलाधिकारी ने कोरोना वॉलिंटियर्स के साथ मीटिंग करते हुए सभी लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए. साथ ही पुलिस व नगर पालिका के अधिकारियों को आदेश का पालन कराने की सख्त हिदायत दी गई है.
सील एरिया में लोगों की आवाजाही बंद
उपजिलाधिकारी ने कहा कि सील एरिया से कोई भी व्यक्ति न बाहर आएगा और न ही कोई अंदर जाएगा. अगर इन क्षेत्र के लोगों को कोई समस्या आती है तो सील एरिया के अंदर ही उन्हें हर सामान उपलब्ध कराया जाएगा. प्रशासन सभी लोगों की मदद के लिए हर समय तैयार रहेगा.