सहारनपुर : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने हर किसी को नाचने को मजबूर कर देते हैं. युवाओ से लेकर बुजुर्गों और पुलिस कर्मियों तक हरियाणवी गानों पर थिरक उठते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सहारनपुर में वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस कर्मी डीजे पर जमकर थिरकते दिखे.
सहारनपुर थाना तीतरो में सेवानिवृत पुलिसकर्मियों का विदाई समारोह मनाया गया. इस दौरान एसएचओ समेत सभी पुलिसकर्मियों ने सेवानिवृत साथियों को न सिर्फ उपहार भेंट किये, बल्कि विदाई के समय थाना परिसर में डीजे बजाकर जमकर डांस किया.
31 जनवरी को थाना तीतरो में तैनात दारोगा कैलाश चन्द शर्मा और जीप चालाक मांगेराम सेवानिवृत हुए हैं. इन पुलिस कर्मियों के सकुशल सेवानिवृत होने पर साथी कर्मचारियों ने विदाई समारोह आयोजित किया. साथ ही बल्कि खाने- पीने और उपहार देने के साथ डीजे पर बज रहे सपना चौधरी के गानों पर जमकर डांस किया.