ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, दो हुए फरार - सहारनपुर में क्राइम की ख़बर

सहारनपुर के थाना बेहट इलाके के नानौली रोड पर शातिर अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस ने एक को दबोच लिया. लेकिन दो अपराधी फरार होने में कामयाब हो गया.

पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, दो हुए फरार
पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, दो हुए फरार
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 5:53 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 7:13 PM IST

सहारनपुरः जिले के बेहट थाना क्षेत्र के नानौली रोड पर शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने एक अपराधी को दबोच लिया, जबकि दो अपराधी फरार होने में कामयाब हो गये. अब फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है.

पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, दो हुए फरार

पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी

दरअसल, जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के नालोनी गांव के पास कुछ बदमाशों के होने की जानकारी थाना बेहट प्रभारी को मिली थी. जिसकी जानकारी उन्होंने तत्काल एसएसपी और एसओजी को दी. जिसके बाद एसपी सिटी ने पुलिस फोर्स और एसओजी के साथ जाकर पूरा मोर्चा संभाल लिया. पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब बाइक सवार अपराधियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक अपराधी घायल हो गया. इसकी पहचान शातिर अपराधी अकरम के रूप में हुई है. ये टोडरपुर का रहने वाला है.

मुठभेड़ में घायल अपराधी
मुठभेड़ में घायल अपराधी

एसपी सिटी राजेश कुमार के मुताबिक पकड़ा गया अपराधी गोली लगने की वजह से घायल हो गया. इसे इलाज के लिए सीएससी बेहट में भेजा गया है. हाल फिलहाल में ही इसने बेहट थाना देहात कोतवाली इलाके में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. ये शातिर बदमाश है. इसके खिलाफ पिछले मामले खंगाले जा रहे हैं. इस शातिर बदमाश का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा-चौड़ा बताया जा रहा है. फरार अपराधियों की लगातार तलाश की जा रही है. बहुत जल्द वो भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इनके पास से बगैर नंबर प्लेट की एक बाइक भी बरामद हुई है.

सहारनपुरः जिले के बेहट थाना क्षेत्र के नानौली रोड पर शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने एक अपराधी को दबोच लिया, जबकि दो अपराधी फरार होने में कामयाब हो गये. अब फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है.

पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, दो हुए फरार

पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी

दरअसल, जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के नालोनी गांव के पास कुछ बदमाशों के होने की जानकारी थाना बेहट प्रभारी को मिली थी. जिसकी जानकारी उन्होंने तत्काल एसएसपी और एसओजी को दी. जिसके बाद एसपी सिटी ने पुलिस फोर्स और एसओजी के साथ जाकर पूरा मोर्चा संभाल लिया. पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब बाइक सवार अपराधियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक अपराधी घायल हो गया. इसकी पहचान शातिर अपराधी अकरम के रूप में हुई है. ये टोडरपुर का रहने वाला है.

मुठभेड़ में घायल अपराधी
मुठभेड़ में घायल अपराधी

एसपी सिटी राजेश कुमार के मुताबिक पकड़ा गया अपराधी गोली लगने की वजह से घायल हो गया. इसे इलाज के लिए सीएससी बेहट में भेजा गया है. हाल फिलहाल में ही इसने बेहट थाना देहात कोतवाली इलाके में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. ये शातिर बदमाश है. इसके खिलाफ पिछले मामले खंगाले जा रहे हैं. इस शातिर बदमाश का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा-चौड़ा बताया जा रहा है. फरार अपराधियों की लगातार तलाश की जा रही है. बहुत जल्द वो भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इनके पास से बगैर नंबर प्लेट की एक बाइक भी बरामद हुई है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.