सहारनपुर : थाना देवबंद पुलिस और एलआईयू की सयुक्त टीम ने 5 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बांग्लादेशी देवबंद में चोरी छिपे रह कर टोपी बेचने और सिलाई का काम करते थे. पकड़े गये आरोपियों के नाम रफीकुल इस्लाम, अहमद उर्फ अब्दुल्ला, मुनीर उज्जमान, इस्लाम और मोहम्मद मिनहाल है. पुलिस ने इन पांचों को पकड़ कर 14 फोरेनर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
सहारनपुर : पुलिस ने 5 संदिग्ध बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार - संदिग्ध गिरफ्तार
थाना देवबंद पुलिस और एलआईयू की सयुक्त टीम ने 5 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गये बांग्लादेशी देवबंद मे चोरी छिपे रह कर टोपी बेचते थे.
सहारनपुर : थाना देवबंद पुलिस और एलआईयू की सयुक्त टीम ने 5 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बांग्लादेशी देवबंद में चोरी छिपे रह कर टोपी बेचने और सिलाई का काम करते थे. पकड़े गये आरोपियों के नाम रफीकुल इस्लाम, अहमद उर्फ अब्दुल्ला, मुनीर उज्जमान, इस्लाम और मोहम्मद मिनहाल है. पुलिस ने इन पांचों को पकड़ कर 14 फोरेनर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
सहारनपुर : थाना देवबंद पुलिस एवं एलआईयू की सयुक्त टीम ने 5 बगलादेशियो को किया गिरफ्तार, पकड़े गये बांग्लादेशी देवबंद मे चोरी छिपे रह कर टोपी बेचने और सिलाई का काम करते थे, पकडे गये आरोपियों के नाम रफीकुल इस्लाम, अहमद उर्फ अब्दुल्ला , मुनीर उज्जमान ', इस्लाम ओर मोहम्मद मिनहाल है पुलिस ने पांचो को पकड़ कर 14 फोरनर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST