सहारनपुर: जिले में बुधवार को पुलिस गिरफ्त से भागे कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को लगभग 2 बजे थाना नकुड पुलिस कैदी महताब को न्यायालय में पेश करने के लिए लाई थी. थाना सदर बाजार, थाना नकुड़ और सहारनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने फरार हुए कैदी को मात्र 11 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.
जिले में बुधवार को दोपहर 2 बजे एक कैदी जोकि थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर में आर्म्स एक्ट में मुजरिम है, जिसको बुधवार को थाना नकुड़ पुलिस द्वारा सहारनपुर न्यायालय में पेश करने के लिए लाया गया था. अपने हाथों से हथकड़ी निकाल वहां से फरार हो गया था. इसके बाद तुरंत पुलिस हरकत में आई और फरार कैदी की तलाश के लिए टीम गठित कर तलाश में जुट गई. थाना सदर बाजार, थाना नकुड और सहारनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सफलता प्राप्त करते हुए मात्र 11 घंटे के अंदर फरार कैदी महताब को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को एक मुजरिम महताब जिसको न्यायालय में पेश करने के लिए कचहरी लाया गया था, जोकि कचहरी के बाहर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इसके संबंध में पुलिस द्वारा कैदी की तलाश की गई. कैदी नहीं मिलने पर मुकदमा लिखा गया और टीम गठित कर फरार कैदी की तलाश की गई. पुलिस ने रात के समय 11 घंटे के बाद फरार कैदी को गिरफ्तार किया है. फरार कैदी के ऊपर 10 हजार का इनाम भी रखा गया था.