सहारनपुर : चेकिंग के दौरान रविवार शाम को पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा फरार हो गया. घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश थाना कोतवाली देहात का टाॅप टेन अपराधी है. वहीं फरार दूसरे बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है.
जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. इसके तहत रोजाना शाम को शहर में चेकिंग की जा रही है. थाना देहात कोतवाली स्थित रामनगर चौकी पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने की कोशिश की. पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा किया और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, वहींं दूसरा फरार हो गया.
पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. गिरफ्तार बदमाश कोतवाली देहात का टाॅप टेन अपराधी है. आरोपी के पास से पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की बाइक, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जगह-जगह चेकिंग की जा रही है. रामनगर चौकी पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बाइक से आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने का प्रयास किया. पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा किया. पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहींं दूसरे फरार बदमाश की तलाश की जा रही है.