सहारनपुर: जहां योगी सरकार सूबे से बदमाशों का सूपड़ा साफ करने के दावे कर रही है, वहीं बदमाश हरियाणा और पंजाब से व्यापारियों का अपहरण कर यूपी को शरण स्थली बनाए हुए हैं. ताजा मामला यूपी के सहारनपुर जिले का है. मंगलवार देर रात पंजाब और स्थानीय पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया और बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. इस दौरान पुलिस ने पंजाब से अपहरण कर लाए गए व्यापारी को सकुशल बचा लिया.
चार दिन पहले कुछ बदमाश पंजाब के जिला पटियाला से एक व्यापारी सरदार सम्पूर्ण सिंह का अपहरण कर तीतरो इलाके के जंगल में छिपे हुए थे. बदमाशों ने व्यापारी के परिजनों को फोन करके रंगदारी की मांग की थी. इसके बाद पंजाब पुलिस ने सर्विलांस की मदद से सहारनपुर का रुख किया और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को मामले से अवगत कराया.
एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर रेलवे स्टेशन से दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया था. दोनों अभियुक्त पंजाब के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने पूरा मामला उगल दिया.
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर देर रात में थाना तीतरो इलाके के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की ओर से चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगने से वह घायल हो गया. बाकी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर व्यापारी को छोड़ जंगल के रास्ते भाग निकले. पुलिस बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग कर रही है. वहीं घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसएसपी ने बताया कि बदमाश पंजाब के पटियाला से व्यापारी सम्पूर्ण सिंह का अपहरण करके जिले में छिपे हुए थे. मुठभेड़ के बाद सम्पूर्ण सिंह को सकुशल बचा लिया गया है. तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए, बाकी तलाश जारी है. वहीं सम्पूर्ण सिंह ने पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पुलिस भगवान का रूप लेकर आई, जिससे मेरी जान बच गई.