सहारनपुर: थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में व्यक्ति ने मरने से पहले पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. रविंद्र ने बुधवार को पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. रविंद्र ने मरने से पहले घटना के बारे में (Person ate poison harassed by saharanpur police) बताया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सहारनपुर पुलिस का कहना है कि मृतक पर गांव के ही व्यक्ति द्वारा सरकारी पेड़ काटने के आरोप लगाये गये थे, जिसकी जांच पुलिस ने की थी. मृतक को थाने या चौकी नहीं लाया गया था और न ही उसके विरूद्ध कोई दण्डात्मक कार्यवाही की गयी थी. इस केस विस्तृत जाँच SPCITY SRR को सौंपी गयी है.
रविंद्र की मौत के बाद परिजनों ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की शिकायत पर अधिकारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है.
थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव मांडेबॉस शनिवार को मृतक रविंद्र ने ग्राम पंचायत की जमीन पर दो पेड़ बिना परमिशन के काट लिए थे. पेड़ कटने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रोक दिया था. वहीं, पेड़ काटने के संबंध में ग्राम पंचायत की तरफ कोई लिखित शिकायत नहीं की गई थी और न ही कोई मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाबजूद भी पुलिस लगातार रविंद्र को (Person harassed by saharanpur police) परेशान कर रही थी. रविंद्र ने वायरल वीडियो में बताया कि पुलिस उसे कभी मुकदमा दर्ज करने की धमकी देती तो कभी थाने बुला लेती थी. इतना ही नहीं पुलिस ने रविंद्र से मामला निपटाने के लिए रिश्वत भी मांगी थी. रविंद्र ने पुलिस से तंग आकर जहर खा लिया. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन रविंद्र को लेकर अस्पताल पहुंचे. बुधवार को अस्पताल में इलाज के दौरान रविंद्र की मौत हो गई.
पढ़ें- लखनऊ में पुलिस वाले की बीच सड़क पिटाई, VIDEO देख खौल जाएगा खून
रविंद्र के मरने से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया (Person ate poison in saharanpur) पर वायरल हो रहा है. जिसमें रविंद्र ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उसने वीडियो में कहा कि थाना गागलहेड़ी पुलिस उसे बेवजह परेशान कर रही थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ जेल भेजने की भी धमकी दी थी. रविंद्र द्वारा पेड़ काटे जाने के बाद से ही पुलिस लगातार घर में दबिश दे रही थी. जिसके दबाव में आकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था. इस मामले में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि परिजनों द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों पहले एक मामले में पुलिस उनके घर में दबिश दे रहे थी. एसपी ने कहा कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- स्कूल में महिला रसोइया के साथ प्रिंसिपल कर रहा था रोमांस, वीडियो वायरल