ETV Bharat / state

सहारनपुर: जरूरी सामान के लिये अब आमजन ले सकता है डायल 112 की मदद

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में डायल 112 लोगों को सहायता प्रदान केरगी. यह सुविधा डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने तीनों जिलों सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर जनपद के लिए आदेश जारी किए हैं.

उपेंद्र कुमार अग्रवाल, डीआईजी
उपेंद्र कुमार अग्रवाल, डीआईजी
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले में अब डायल 112 लोगों को देगी एक अलग तरह से सहायता मिलेगी. सहारनपुर मंडल के डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने तीनों जनपदों को दिए आदेश दिए हैं. जरूरत पड़ने पर लोग डायल 112 की मदद ले सकते हैं. इसके साथ ही किसी भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन न करने का निर्देश दिए हैं.


प्रशासन हुआ अलर्ट
कोरोना वायरस की इस लड़ाई में शासन प्रशासन लगातार लोगों को सुविधा देने में जुटी हुई है. इससे लोगों को घर बैठे जरूरी सामान उपलब्ध हो सके. सहारनपुर मंडल के डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने तीनों जिलों सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर जनपद के लिए आदेश जारी किए हैं. इसमे डीआईजी ने कहा है कि तीनों जिलों के पुलिस प्रभारियों को निर्गत किया गया है.

डायल 112 लोगों का करेगा मदद

मुख्य रूप से उनको कहा गया है कि डायल 112 की कॉल मॉनिटर की जाए. डायल 112 पर अगर कोई व्यक्ति राशन, भोजन, दवाई आदि की डिमांड कर रहा है तो उपलब्ध कराया जाए. डीआईजी ने जनता से भी अपील की है कि कोई व्यक्ति भूखा न सोए. यदि किसी को कोई समस्या आ रही हैं तो वह डायल 112 पर इसकी सूचना उपलब्ध करा सकता है.

प्रत्येक थाना क्षेत्र में कुछ दुकानों को चिन्हित कर सप्ताह अनुसार जाकर सामान ले. यदि कोई पुलिसकर्मी बीमार हो जाता है तो, जो रिजर्व में हो उस पुलिसकर्मी के स्थान पर ड्यूटी कराई जाएगी. वहीं डीआईजी ने सभी धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर पूरी तरहा से रोक लगा दी है. अगर कोई भी लॉकडाउन के दौरान धार्मिक कार्यक्रम करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सहारनपुर: जिले में अब डायल 112 लोगों को देगी एक अलग तरह से सहायता मिलेगी. सहारनपुर मंडल के डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने तीनों जनपदों को दिए आदेश दिए हैं. जरूरत पड़ने पर लोग डायल 112 की मदद ले सकते हैं. इसके साथ ही किसी भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन न करने का निर्देश दिए हैं.


प्रशासन हुआ अलर्ट
कोरोना वायरस की इस लड़ाई में शासन प्रशासन लगातार लोगों को सुविधा देने में जुटी हुई है. इससे लोगों को घर बैठे जरूरी सामान उपलब्ध हो सके. सहारनपुर मंडल के डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने तीनों जिलों सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर जनपद के लिए आदेश जारी किए हैं. इसमे डीआईजी ने कहा है कि तीनों जिलों के पुलिस प्रभारियों को निर्गत किया गया है.

डायल 112 लोगों का करेगा मदद

मुख्य रूप से उनको कहा गया है कि डायल 112 की कॉल मॉनिटर की जाए. डायल 112 पर अगर कोई व्यक्ति राशन, भोजन, दवाई आदि की डिमांड कर रहा है तो उपलब्ध कराया जाए. डीआईजी ने जनता से भी अपील की है कि कोई व्यक्ति भूखा न सोए. यदि किसी को कोई समस्या आ रही हैं तो वह डायल 112 पर इसकी सूचना उपलब्ध करा सकता है.

प्रत्येक थाना क्षेत्र में कुछ दुकानों को चिन्हित कर सप्ताह अनुसार जाकर सामान ले. यदि कोई पुलिसकर्मी बीमार हो जाता है तो, जो रिजर्व में हो उस पुलिसकर्मी के स्थान पर ड्यूटी कराई जाएगी. वहीं डीआईजी ने सभी धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर पूरी तरहा से रोक लगा दी है. अगर कोई भी लॉकडाउन के दौरान धार्मिक कार्यक्रम करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.