सहारनपुर: शहर के कृष्णाधाम कॉलोनी में नगर निगम की ओर से कूड़ा डाले जाने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि निगम के कर्मचारी कॉलोनी के बाहर नदी में कूड़ा तो डाल ही रहे हैं, साथ ही गोवंशों के शव भी कूड़े में फेंक कर चले जाते हैं. इसके चलते पूरे इलाके में बदबू और गंदगी से गंभीर बीमारियां हो रही हैं. वहीं निगम अधिकारी कूड़ा निस्तारण के लिए वैज्ञानिक तकनीक अपनाने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं.
क्या है मामला
- नगर निगम की ओर से कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था न होने के चलते निगम के कर्मचारी जहां-तहां कूड़ा डाल रहे हैं.
- नगर निगम ने कृष्णधाम कॉलोनी के पास डमोला नदी में कूड़ा डालना शुरू कर दिया, जिससे आसपास की कालोनियों में बदबू फैलने लगी.
- गंदगी की वजह से कॉलोनियों के बच्चे और बुजुर्ग कई बीमारियों की चपेट में आ गए.
- निगम के कर्मचारी मृत गोवंशों के शवों को भी डपिंग ग्रांउड में फेंक कर जाने लगे.
- इससे नाराज ग्रामीणों ने कूड़ा डालने आये वाहनों को रोक कर हंगामा शुरू कर दिया.
नगर निगम के कर्मचारी नदी को डपिंग ग्राउंड बनाकर कूड़ा डाल रहे हैं. कूड़ा डालने से आस-पास की कॉलोनियों में गंदबी और बदबू फैल गई है. इसके लिए कई बार अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
-प्रेम सिंह, स्थानीय निवासी
बरसात के चलते स्थाई डपिंग ग्राउंड में जाने का रास्ता खराब हो गया है, जिसके चलते कृष्णाधाम कॉलोनी के पास खाली पड़ी जगह में कूड़ा डाला जा रहा है. हालांकि कुछ कूड़े को कम्पोस्ट करके खाद बनाया जा रहा है. बाकी बचे कूड़े को भी जल्द ही वैज्ञानिक तकनीकी से कम्पोस्ट कर कूड़े का निस्तारण किया जाएगा.
- ज्ञानेंद्र सिंह, नगर आयुक्त