सहारनपुर: लॉकडाउन में जहां हर कोई एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहा है. वहीं, कुछ संस्थाएं भी अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाती नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में कुछ लोगों की ओर से मिलकर फूड बैंक काउंटर खोला गया है. जिसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक खाने के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं.
लोगों की मदद से खुला फूड बैंक
आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना से हर कोई हतप्रभ है. वहीं, लॉकडाउन की वजह से हर कोई अपने घरों में रहने के लिए मजबूर है. कई लोगों के सामने भोजन की भी समस्या सामने आ रही है. जिसको देखते हुए जनपद में विभिन्न संस्थाएं अपने-अपने तरीके से लोगों तक मदद पहुंचा रही है. इसी कड़ी में कोर्ट रोड पर स्थित बार और बेंच सहित अन्य लोगों की मदद से फूड बैंक काउंटर खोला गया है. जिसमें भोजन के साथ-साथ कपड़े, किताबें सहित अन्य सामग्री लोगों तक पहुंचाई जा रही है.
अलग तरीके से काम कर रहा
फूड बैंक टीम ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि यह फूड बैंक एक अलग तरीके से काम कर रहा है, जिसमें अगर किसी को भोजन की जरूरत होती है तो उसको भोजन दिया जाता है. लोगों से अपील की जाती है कि वह भोजन यहां फूड बैंक में जमा करा दें, ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह भोजन पहुंचाया जा सके.
लॉकडाउन के बाद भी चलेगी
इसके साथ-साथ इस बैंक में पुरानी किताबें, कपड़े आदि सामग्री भी लोगों से लेकर इकट्ठा की जा रही है,ताकि हर कोई जरूरतमंद वह चाहे पढ़ाई की सामग्री के लिए जरूरतमंद हो या फिर कपड़ों की उसको आवश्यकता हो. इसी बैंक से उन लोगों तक यह भी मदद पहुंचाई जा रही है. फ़ूड बैंक टीम के लोगों का कहना है कि लॉकडाउन ही नहीं उनकी यह सेवा वर्ष भर निरंतर चलती रहेगी.