सहारनपुर: बेहट में उस समय एक अलग ही नजारा देखने को मिला जब विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग एक मंच पर बैठे नजर आए. इस दौरान सभी ने एकजुट होकर सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने की बात करते हुए मानवता का संदेश दिया और मुल्क की मजबूती की बात कही.
घघरौली गांव स्थित मदरसा जामिया रहमत में "मानवता संदेश" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बोलते हुए अखिल भारतीय संत संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और शंकराचार्य आश्रम के प्रभारी सहजानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि हमें जाति और धर्म से ऊपर उठकर एक अच्छा इंसान बनने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारे इबादत के तौर तरीके अलग हो सकते हैं, लेकिन हम एक है. हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देना चाहिए ताकि आगे जाकर बच्चों का भविष्य और देश का भविष्य अच्छा हो सके.
दारुल उलूम देवबंद के मुफ्ती अहसान कासमी ने कहा-
- सच्चा और पक्का मुसलमान वह है, जो अपने हाथ से और अपनी जुबान से किसी को तकलीफ न पहुंचाए.
- आज जरूरत है मजहबी बातों से अलग होकर मुल्क की तरक्की के लिए काम करना.
संजय प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने कहा-
- हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए जो दो धर्मों के बीच खाई पैदा कर रहे हैं.
- खाई पैदा कर कुछ लोग दो मजहब के लोगों को भिड़वाना चाहते हैं.
- हमें समझदारी से काम लेकर आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए.
- धार्मिक एकता को मजबूत करना चाहिए ताकि मुल्क को भी मजबूती मिल सके.
पढ़ें-73 किलो का लड्डू बनाकर मनाएंगे 73वां स्वतंत्रता दिवस
कार्यक्रम में सांसद फजलुर्रहमान अलीग, सहारनपुर शहर विधायक संजय गर्ग, चौधरी जानिसार एडवोकेट, ब्लॉक प्रमुख हंसराज गौतम, कांग्रेस नेता बॉबी कर्णवाल, एम ए काज़मी, चौधरी हाशिम आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान आयोजक, आल इंडिया मिल्ली काउंसिल के जिलाध्यक्ष और जामिया रहमत के प्रबंधक मौलाना डॉक्टर अब्दुल मालिक मुगीशी ने अतिथियों को सम्मानित किया.