सहारनपुर: कोविड-19 से जंग जीतने में कामयाब हुए लोगों को अस्पताल से घर के लिए रवाना करने पर प्रशासन विचार कर रहा है. कई संक्रमित मरीजों का इलाज लगभग पूरा होने को है. उनको घर भेजने से पहले दोबारा सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. यदि उनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं मिलते हैं तो उन्हें होम क्वारेंटाइन की सलाह देकर घर के लिए रवाना कर दिया जाएगा.
सहारनपुर में अब तक मिले 151 कोरोना संक्रमित
सहारनपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 151 पहुंच चुकी है. इन सभी संक्रमित मरीजों को अलग-अलग स्थानों पर आइसोलेट करके रखा गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं इनमें से कुछ मरीजों का इलाज लगभग पूरा हो चुका है. अब उनको प्रशासन घर भेजने की तैयारी में जुट गया है.
होम क्वारेंटाइन के दिए जाएंगे निर्देश
स्वस्थ नजर आ रहे मरीजों को घर भेजने से पहले उनकी एक बार फिर से कोरोना जांच की जाएगी. यदि जांच रिपोर्ट में संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए तो उनको घर भेजा जाएगा. एतिहातन उनको अपने घरों में क्वारेंटाइन रहने के निर्देश दिए जाएगा.