सहारनपुर बेहट: भगोड़े खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के नेतृत्व में बेहट कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके परिजनों के पासपोर्ट को भी कार्यालय पासपोर्ट गाजियाबाद से जब्त करा दिया.
बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने जानकारी दी कि बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे के नेतृत्व में एक लाख रुपए के इनामी भगोड़े खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला की पत्नी फरीदा बेगम, तीन पुत्रों वाजिद अली, अलीशान व अफजाल तथा उसके छोटे भाई महमूद अली के पासपोर्ट को जब्त कर लिया गया है. नोटिस जारी करा दिये गये हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि काफी समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा एक लाख रुपए का इनामी मिर्जापुर पोल निवासी खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला पुत्र अब्दुल वहीद के पासपोर्ट को गाजियाबाद स्थित पासपोर्ट कार्यालय से जब्त करा दिया गया था. उसकी पत्नी फरीदा बेगम, उसके तीनों पुत्रों एवं छोटे भाई का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है. हाजी इकबाल उर्फ बाला वहीं हैं जिसकी दहशत लोगों में थी. उसकी पत्नी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. एसएसपी का कहना है कि जल्द ही खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला एवं उसकी पत्नी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है. दोनों की गिरफ्तारी में जल्द ही सफलता मिलेगी.