ETV Bharat / state

सहारनपुर में ओवरलोड ट्रक ने मवेशियों को कुचला, ग्रामीणों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक ओवरलोड ट्रक ने कुछ मवेशियों को कुचल दिया. हादसे में दो मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए.

हंगामा कर रहे ग्रामीण
हंगामा कर रहे ग्रामीण
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 12:53 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: थाना गंगोह क्षेत्र स्थित गांव सराजपुर में मंगलवार को खनन से भरे ओवरलोड ट्रक ने किसान के मवेशियों को कुचल दिया. घटना में दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. वहीं एक युवक बाल-बाल बच गया. हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने ट्रक को कब्जे में लेकर जमकर हंगामा किया.

गांव सराजपुर निवासी रामकुमार अपने पशुओं को लेकर जा रहा था. इसी बीच सामने से आ रहे खनन से भरे ओवरलोड ट्रक ने अनियंत्रित होकर पशुओं को कुचल दिया. जिसमें दो पशु की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने खनन से भरे अन्य ओवरलोड वाहनों को मौके पर ही रोक लिया, घटना की सूचना मिलते ही थाना गंगोह पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. लेकिन ग्रामीण मौके पर ट्रकों को रोककर किसान के लिए मुआवजे के साथ ओवरलोड वाहनों पर कारवाई की मांग पर अड़े रहे.

ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में भी उनकी भेड़-बकरियां कई बार ओवरलोड वाहनों से कुचली जा चुकी है. लेकिन प्रशासन ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध तरीके से यमुना के बीचों-बीच खनन किया जा रहा है. जिससे दिनभर में हजारों की संख्या में खनन से भरे वाहन गुजरते रहते हैं. इससे सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं.

वहीं, घटना की जानकारी होने पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मांगेराम सैनी ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाया. उन्होंने उच्च अधिकारियों को फोन पर मामले से अवगत कराकर उचित कारवाई की मांग की है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

सहारनपुर: थाना गंगोह क्षेत्र स्थित गांव सराजपुर में मंगलवार को खनन से भरे ओवरलोड ट्रक ने किसान के मवेशियों को कुचल दिया. घटना में दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. वहीं एक युवक बाल-बाल बच गया. हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने ट्रक को कब्जे में लेकर जमकर हंगामा किया.

गांव सराजपुर निवासी रामकुमार अपने पशुओं को लेकर जा रहा था. इसी बीच सामने से आ रहे खनन से भरे ओवरलोड ट्रक ने अनियंत्रित होकर पशुओं को कुचल दिया. जिसमें दो पशु की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने खनन से भरे अन्य ओवरलोड वाहनों को मौके पर ही रोक लिया, घटना की सूचना मिलते ही थाना गंगोह पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. लेकिन ग्रामीण मौके पर ट्रकों को रोककर किसान के लिए मुआवजे के साथ ओवरलोड वाहनों पर कारवाई की मांग पर अड़े रहे.

ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में भी उनकी भेड़-बकरियां कई बार ओवरलोड वाहनों से कुचली जा चुकी है. लेकिन प्रशासन ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध तरीके से यमुना के बीचों-बीच खनन किया जा रहा है. जिससे दिनभर में हजारों की संख्या में खनन से भरे वाहन गुजरते रहते हैं. इससे सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं.

वहीं, घटना की जानकारी होने पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मांगेराम सैनी ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाया. उन्होंने उच्च अधिकारियों को फोन पर मामले से अवगत कराकर उचित कारवाई की मांग की है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.