सहारनपुर: देवबन्द के स्टेट हाईवे 59 पर टाटा मैजिक और बाइक की आमने-सामने की भिडंत में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.
- कोतवाली क्षेत्र के गांव अमोली निवासी सुरेंद्र बाइक से सवार होकर घर से निकला था.
- सुरेंद्र जैसे ही स्टेट हाईवे 59 पर स्थित साखन नहर के निकट पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.
- टाटा मैजिक की चपेट में आने से बाइक सवार सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
- सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 100 की गाड़ी ने छोटा हाथी चालक को हिरासत में ले लिया.
- बता दें किनवनिर्मित फोरलेन स्टेट हाईवे 59 खूनी हाईवे बनकर रह गया है. पिछले एक वर्ष में उक्त हाईवे पर 100 से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और दर्जनों लोग अकाल मौत का ग्रास बन चुके हैं.
सुरेंद्र नाम के व्यक्ति को घायल अवस्था में लाया गया था. प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
संजय शर्मा, फार्मासिस्ट, सरकारी अस्पताल