ETV Bharat / state

पीएम से अपील, उत्तर प्रदेश में लागू करें राष्ट्रपति शासन: ओमप्रकाश राजभर - ओमप्रकाश राजभर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी की समीक्षा बैठक की. इस दौरान राजभर ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी की छुट्टी कर देनी चाहिए.

om prakash rajbhar
ओमप्रकाश राजभर
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 3:46 PM IST

सहारनपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पार्टी की समीक्षा करने के लिए रविवार को जिले में पहुंचे. ओमप्रकाश राजभर ने हाथरस कांड को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला और बीजेपी को भारतीय झूठ पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि योगी राज में अब उत्तर प्रदेश का नाम बदलकर बलात्कारी प्रदेश हो जाना चाहिए.

मीडिया से बात करते ओमप्रकाश राजभर.

रविवार को सहारनपुर पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने हाथरस कांड को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर योगी आदित्यनाथ पर सवाल खड़े किए. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश को गुंडामुक्त राज्य बनाने की शपथ ली थी, लेकिन गुंडायुक्त बना दिया. प्रदेश में अपराध कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते जगह-जगह भ्रष्टाचार, लूट और हत्याएं हो रही हैं, लेकिन इस पर अंकुश लगा पाने में योगी सरकार पूरी तरह से विफल है.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि योगी के राज में उत्तर प्रदेश का नाम बदलकर बलात्कारी प्रदेश रख देना चाहिए. राजभर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार हाथरस कांड के आरोपियों को बचाने में लगी है. हाथरस की बेटी के शव को रात के समय पुलिस की दबंगई के चलते लावारिस की तरह जला दिया गया. अगर उत्तर प्रदेश में अमन-चैन, शांति और बहन बेटियों की सुरक्षा चाहिए तो पीएम से अपील है कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करें और सीएम योगी की छुट्टी कर दें.

सहारनपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पार्टी की समीक्षा करने के लिए रविवार को जिले में पहुंचे. ओमप्रकाश राजभर ने हाथरस कांड को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला और बीजेपी को भारतीय झूठ पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि योगी राज में अब उत्तर प्रदेश का नाम बदलकर बलात्कारी प्रदेश हो जाना चाहिए.

मीडिया से बात करते ओमप्रकाश राजभर.

रविवार को सहारनपुर पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने हाथरस कांड को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर योगी आदित्यनाथ पर सवाल खड़े किए. उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश को गुंडामुक्त राज्य बनाने की शपथ ली थी, लेकिन गुंडायुक्त बना दिया. प्रदेश में अपराध कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते जगह-जगह भ्रष्टाचार, लूट और हत्याएं हो रही हैं, लेकिन इस पर अंकुश लगा पाने में योगी सरकार पूरी तरह से विफल है.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि योगी के राज में उत्तर प्रदेश का नाम बदलकर बलात्कारी प्रदेश रख देना चाहिए. राजभर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार हाथरस कांड के आरोपियों को बचाने में लगी है. हाथरस की बेटी के शव को रात के समय पुलिस की दबंगई के चलते लावारिस की तरह जला दिया गया. अगर उत्तर प्रदेश में अमन-चैन, शांति और बहन बेटियों की सुरक्षा चाहिए तो पीएम से अपील है कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करें और सीएम योगी की छुट्टी कर दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.