सहारनपुर: कोरोना वायरस के कहर से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इस वायरस की वजह से पूरा देश खौफ में जी रहा है. लॉकडाउन की वजह से गरीबों और जरूरतमंदों को दो वक्त की रोटी मिलना मुश्किल हो गई है. वहीं इस संकट की घड़ी में नगर निगम कर्मी सामाजिक संस्थाओं की मदद से शहर के गरीब असहाय परिवारों को भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इनका हौसला बढ़ाने के लिए अधिकारियों ने इन योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
संकट की इस घड़ी में कुछ समाजसेवी संस्थाएं अपनी जान को जोखिम में डालकर गरीबों की मदद करने में जुटी हैं. गरीबों को भोजन बांटने का कार्य लगातार किया जा रहा हैं. ये कर्मयोद्धा पिछले 45 दिनों से लगातार जरूरतमदों को खाना वितरित कर रहे हैं. ये संस्थाएं प्रतिदिन हॉटस्पॉट इलाकों में जाकर हजारों परिवारों का पेट भरने का काम कर रही हैं.
शानिवार को महापौर संजीव वालिया और नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने इन कर्मयोद्धाओं को फूल माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि ये लोग जान जोखिम में डालकर भूखे परिवारों तक भोजन पहुंचा रहे हैं. इस दौरान उनका हौसला बढ़ाने के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है. जिले में अब तक 6 लाख से ज्यादा खाने के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं.