सहारनपुरः जिले में मस्जिद के इमाम को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें दोनों पक्षों के 9 लोग घायल हो गए. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती करवाया. इस दौरान पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में भी लिया है.
दो पक्षों में खूनी संघर्ष
मामला कोतवाली इलाके के गांव रसूलपुर का है. गांव की मस्जिद में रह रहे इमाम के चरित्र पर एक पक्ष अंगुली उठा रहा था. इसी बात को लेकर गुरुवार की देर शाम गांव में पंचायत की गई. जिसमें दोनों पक्षों से करीब 40 लोग मौजूद थे. पंचायत के दौरान एक पक्ष मस्जिद के इमाम पर चरित्रहीनता का आरोप लगा रहा था. जबकि दूसरा पक्ष इमाम पर लगे आरोपों को गलत बताने में जुटा था. जिसे लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष चला. जिसमें दोनों पक्षों के 9 लोग घायल हो गए. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 लोगों को हिरासत में ले लिया. घायलों में अफजाल , गालिब, मेहरबान, फिरोज, बिलाल, मुत्तहिद के अलावा ओर लोग शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने गई पुलिस पर हमला, 4 गिरफ्तार
इस मामले में इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा का कहना है कि विवाद मस्जिद के इमाम को लेकर हुआ है. एक पक्ष का आरोप था कि इमाम की नजर महिलाओं के प्रति सही नहीं है. ग्रामीणों ने इमाम को मस्जिद से हटा दिया है.