सहारनपुर: जनपद में एक नवविवाहिता का शव फांसी पर लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर देकर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतका के पति और सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला थाना सदर बाजार के मई ताहरपुर का है, जहां विवाहिता नीतू अपने पति व सास के साथ रह रही थी. परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही नीतू के पति और सास ससुर अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे. युवती की सास द्वारा लगातार दहेज का दबाव बनाया जा रहा था, जिससे लड़की काफी परेशान थी. परिजनों ने मृतका के पति और सास पर दहेज उत्पीड़न व हत्या का आरोप लगाते हुए दोनों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. विवेचना के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.