सहारनपुर: राष्ट्रीय बालिका दिवस और उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर नगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं और महिलाओं को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी और जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे सहित अन्य गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. महिला खिलाड़ियों ने इस अवसर पर बालिकाओं को संबोधित कर एक संदेश देने का भी काम किया.
महिला खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
- जिले के जनमंच सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का भी संदेश दिया गया.
- यह दिन खासतौर से लड़कियों को समर्पित है, जिसका उद्देश्य लड़कियों को समान अधिकार देना है.
- लड़कियों का अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण समेत कई विषयों पर जागरूकता पैदा करना है.
- इस कार्यक्रम में दूरदराज से नेशनल महिला खिलाड़ी भी पहुंचीं.
- राज्य मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी और जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
- इस अवसर पर महिला खिलाड़ियों ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए उनमें एक नई ऊर्जा देने का काम भी किया.
इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश का गठन हुआ था. एक प्रदेश के रूप में आज इसको देख रहे हैं, उसी रूप में वह उत्तराखंड के साथ बनाया गया था. इस प्रकार उत्तर प्रदेश का जन्म स्थापना दिवस मनाया गया. इसके साथ ही राष्ट्रीय बालिका दिवस भी आज मनाया गया है, जिस अवसर पर आज दूरदराज से आई महिला खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर में मची कंबल की लूट, खाली हाथ लौटे लाभार्थी