ETV Bharat / state

सहारनपुर में रहमान बने रमन, परिवार के साथ अपनाया हिंदू धर्म

सहारनपुर में एक मुस्लिम दंपती ने अपनी बेटी के साथ मिलकर हिंदू धर्म अपना लिया. दंपती ने बताया कि वह और उनका परिवार हिंदू धर्म का काफी समय से पालन कर रहे थे.

हिंदू धर्म
हिंदू धर्म
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 8:41 PM IST

सहारनपुर: जनपद में शुक्रवार को एक मुस्लिम दंपती ने विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के प्रोत्साहन से हिंदू धर्म अपनाया है. इस मौके पर आचार्य पंडित प्रशांत वशिष्ठ ने शिव मंदिर पुराना आवास विकास में धार्मिक विधि विधान हवन पूजन के साथ शुद्धिकरण कर हिंदू सनातन धर्म स्वीकार कराया.


बता दें कि हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर के मोहम्मद केंटवाडा के मूल निवासी रहमान शहर के शेखपुरा कदीम में अपनी पत्नी शाहीन और बेटी आयत के साथ रह रहे थे. उन्होंने शुक्रवार को अपनी पत्नी और बेटी के साथ इस्लाम धर्म छोड़ दिया. उन्होंने हिंदू धर्म को अपना लिया. रहमान से रमन एवं शाहीन से हरियान ने बताया कि वे अपने घर में काफी समय से हिंदू धर्म का पालन कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उन्हें मुस्लिम धर्म के बहुत से रीति रिवाज, तौर तरीके और बंधन पसंद नहीं आ रहे थे. जब कि हिंदू सनातन धर्म की परंपराएं एवं पूजा पाठ के तरीके बहुत पसंद थे. उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के प्रोत्साहित होकर हिंदू धर्म को अपना लिया. इस दौरान उन्होंने विधिवत रूप से हिंदू सनातन धर्म स्वेच्छा से बिना किसी लालच व दवाब के स्वीकार कर लिया है. उन्होंने अपनी बेटी का नाम आयत से मुस्कान रख लिया है.


इस अवसर पर विहिप विभागाध्यक्ष शिव कुमार गौड़ तथा महानगर मंत्री ऐड अनुज शर्मा ने हिंदु सनातन धर्म में घर वापसी कराई. रमन हरियान तथा मुस्कान का राम नामी भगवा पटका तथा फूलमाला पहना कर स्वागत किया. शिवकुमार गौड़ ने कहा कि हिंदू धर्म विश्व का सबसे प्राचीनतम एवं सुसंस्कारित परंपराओं वाला धर्म है. जो वसुधैव कुटुंबकम् तथा सर्वे संतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया: की भावना में विश्वास करता है. इस समय विहिप के धर्म प्रसार आयाम द्वारा 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक स्वामी श्रद्धानंद जी की स्मृति में हिंदू धर्म रक्षा दिवस मनाया जा रहा है. जो भी धर्मांतरित, अपने हिंदू सनातन धर्म में घर वापिसी करना चाहे. उनका स्वागत है. विहिप उनको पूरा सहयोग एवं संरक्षण करेगा.

यह भी पढ़ें- महिला दारोगा के घर लाखों की चोरी, पड़ोसियों के घरों पर कुंडी लगाकर अंजाम दी वारदात

सहारनपुर: जनपद में शुक्रवार को एक मुस्लिम दंपती ने विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के प्रोत्साहन से हिंदू धर्म अपनाया है. इस मौके पर आचार्य पंडित प्रशांत वशिष्ठ ने शिव मंदिर पुराना आवास विकास में धार्मिक विधि विधान हवन पूजन के साथ शुद्धिकरण कर हिंदू सनातन धर्म स्वीकार कराया.


बता दें कि हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर के मोहम्मद केंटवाडा के मूल निवासी रहमान शहर के शेखपुरा कदीम में अपनी पत्नी शाहीन और बेटी आयत के साथ रह रहे थे. उन्होंने शुक्रवार को अपनी पत्नी और बेटी के साथ इस्लाम धर्म छोड़ दिया. उन्होंने हिंदू धर्म को अपना लिया. रहमान से रमन एवं शाहीन से हरियान ने बताया कि वे अपने घर में काफी समय से हिंदू धर्म का पालन कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उन्हें मुस्लिम धर्म के बहुत से रीति रिवाज, तौर तरीके और बंधन पसंद नहीं आ रहे थे. जब कि हिंदू सनातन धर्म की परंपराएं एवं पूजा पाठ के तरीके बहुत पसंद थे. उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के प्रोत्साहित होकर हिंदू धर्म को अपना लिया. इस दौरान उन्होंने विधिवत रूप से हिंदू सनातन धर्म स्वेच्छा से बिना किसी लालच व दवाब के स्वीकार कर लिया है. उन्होंने अपनी बेटी का नाम आयत से मुस्कान रख लिया है.


इस अवसर पर विहिप विभागाध्यक्ष शिव कुमार गौड़ तथा महानगर मंत्री ऐड अनुज शर्मा ने हिंदु सनातन धर्म में घर वापसी कराई. रमन हरियान तथा मुस्कान का राम नामी भगवा पटका तथा फूलमाला पहना कर स्वागत किया. शिवकुमार गौड़ ने कहा कि हिंदू धर्म विश्व का सबसे प्राचीनतम एवं सुसंस्कारित परंपराओं वाला धर्म है. जो वसुधैव कुटुंबकम् तथा सर्वे संतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया: की भावना में विश्वास करता है. इस समय विहिप के धर्म प्रसार आयाम द्वारा 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक स्वामी श्रद्धानंद जी की स्मृति में हिंदू धर्म रक्षा दिवस मनाया जा रहा है. जो भी धर्मांतरित, अपने हिंदू सनातन धर्म में घर वापिसी करना चाहे. उनका स्वागत है. विहिप उनको पूरा सहयोग एवं संरक्षण करेगा.

यह भी पढ़ें- महिला दारोगा के घर लाखों की चोरी, पड़ोसियों के घरों पर कुंडी लगाकर अंजाम दी वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.