सहारनपुर: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान की सोमवार को मौत हो गई. उनकी मौत की खबर से पुश्तैनी घर सहारनपुर के मौहल्ला सराय मर्दान अली में मातम का माहौल है. यहां सभी संगीतकार वाजिद खान को नम आंखों से याद कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते परिवार वालों के सामने मुंबई जा पाने की समस्या है. बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार साजिद खान और वाजिद खान सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता उस्ताद शराफत अली खान तबला वादक थे. कई वर्षों पहले वह सहारनपुर छोड़कर फिल्म नगरी मुंबई में जाकर बस गए थे.
गम में जिले के लोग
वाजिद खान पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. हालांकि बताया जाता है कि वह कोरोना से भी संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद मुंबई में उनका निधन हो गया. वाजिद के परिवार के करीबी जावेद साबरी और अन्य लोगों ने बताया कि वाजिद प्रसिद्ध संगीतकार थे. वह संगीतकार साजिद खान के छोटे भाई और मशहूर तबला वादक उस्ताद शराफत अली खान के बेटे थे. इन दोनों ने सलमान खान की फिल्म दबंग-3 के लिए भी काम किया था. वाजिद के निधन से सहारनपुर जिले के लोग गमजदा हैं.
उनके करीबियों ने बताया कि भले ही वे मुबंई में रहने लगे थे, लेकिन सहारनपुर से उनका गहरा नाता है. यहां के लोग उनको लेकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं.