सहारनपुर: स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम शहर में गीले और सूखे कूड़े को सदुपयोग में लाने के लिए प्लानिंग कर रहा है. प्लानिंग के तहत घरों से निकलने वाले सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग उठाया जाएगा. सूखे और गीले कूड़ों को उठाने के लिए नगर निगम वाहनों को भी अलग-अलग रखा जाएगा. वहीं शहर में कोई व्यक्ति कचरा फैलाता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बांटे जा रहे डस्टबिन
- नगर निगम सहारनपुर खुले में कूड़ा फेंकने वालों को रोकने के लिए कूड़ेदान बांट रहा है.
- सूखे और गीले कूड़ों के लिए अलग-अलग प्रकार के कूड़ेदान रखे जाएंगे.
- एक कूड़ेदान में गीला कचरा इकट्ठा होगा तो वहीं दूसरे कूड़ेदान में सुखा कूड़ा एकत्रित किया जाएगा.
- नगर निगम की टीम घर-घर जाएगी और डस्टबिन के कूड़े को अलग-अलग उठाएगी.
इसे भी पढ़ें - लखनऊः नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, गृहकर नहीं जमा करने पर पांच दुकानें सीज
गीला कूड़ा अलग, सूखा कूड़ा अलग
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग कर दिया जाए तो गीले कूड़े से खाद बनाई जा सकती है, जबकि सूखे कूड़े को रिसाइकल कर पुनः अलग प्रकार से प्रयोग में लाया जा सकता है. नगर निगम की टीम घर-घर जाकर नीले और हरे रंग के डस्टबिन बांट रही है, जिससे गीला और सूखा कूड़ा अलग रखा जा सके. नगर निगम अपनी गाड़ियों पर भी नीला और हरा कंटेनर लगा रहा है, ताकि घरों से इस कूड़े को अलग-अलग उठाकर गाड़ियों में डाला जा सके. नगर निगम ने अभी तक शहर के 20 वार्डों को डस्टबिन बांटने के लेकर चयनित किया है.
हम स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लोगों को मोटिवेट कर रहे हैं कि हर घर से सूखा कूड़ा और गीला कूड़ा अलग-अलग निकले. सूखा कूड़ा हमारे एमआरएफ सेंटर में चला जाएगा, जहां उसको अलग कर हम उसका निस्तारण कर सकेंगे.
- ज्ञानेंद्र सिंह, नगर आयुक्त