सहारनपुर: वर्ल्ड रिकॉर्ड पब्लिशिंग कंपनी लंदन ने जिले के नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को कोरोना काल के समय किए गए कार्यों की सराहना की है. साथ ही नगर आयुक्त को 'स्टार 2020' के रूप में चयनित किया है. वहीं इस संबंध में कंपनी के प्रेसीडेंट और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संतोष शुक्ला के हस्ताक्षर से 9 जून 2020 को ऑनलाइन एक प्रशस्ति पत्र भी नगर आयुक्त को भेजा है. प्रशस्ति पत्र के मुताबिक नगर आयुक्त के प्रयासों को कंपनी द्वारा स्टार 2020 संस्करण में प्रकाशित भी किया जाएगा.
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कोरोना के समय की लोगों की मदद
कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन किया गया था. इस दौरान स्मार्ट सिटी सहारनपुर में भी गरीब, असहाय और दिहाड़ी मजदूर खासे प्रभावित हुए. हजारों परिवारों के सामने आर्थिक संकट के साथ खाने-पीने का संकट आ गया. शासन के आदेश पर नगर निगम ने 8 लाख से ज्यादा खाने के पैकेट वितरित कराए. इतना ही नहीं नगर निगम कर्मचारियों के साथ मिलकर पूरे महानगर में साफ-सफाई और सैनिटाइज कराया. साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्रों में डोर-टू-डोर खाना वितरित कराया.
नगर आयुक्त ‘स्टार 2020’ में चयनित
वहीं नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने 2 महीने के लॉकडाउन में किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया, जिसके चलते लंदन की वर्ल्ड रिकॉर्ड पब्लिशिंग कंपनी ने नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को ‘स्टार 2020’ के रूप में चुना है. कंपनी के भारत चेप्टर के डायरेक्टर अनादि सुकुल के मुताबिक वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन एक ऐसा अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो प्रमाणीकरण के साथ दुनियाभर में असाधारण रिकॉर्ड को सूचीबद्ध और सत्यापित करता है. यह संगठन लोगों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिकार्ड तोड़ने या नए रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करता है. यह व्यक्तियों, स्थानों और संगठनों की अद्वितीय उपलब्धियों का सम्मान और सूचीकरण भी करता है.
सराहनीय कार्यों को 'स्टार 2020' संस्करण में किया जाएगा प्रकाशित
अनादि सुकुल ने बताया कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने कोरोना काल में सकारात्मक दिशा में सराहनीय और अद्वितीय कार्य करने वाले लोगों को चयनित किया जा रहा है. साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र ऑनलाइन भेजा जा रहा है. बाद में हालात सामान्य होने पर मूल प्रमाण पत्र भी भेजे जाएंगे. कोविड-19 को लेकर दुनियाभर में अद्वितीय कार्य करने वाले लोगों के सराहनीय कार्यों को 'स्टार 2020' संस्करण में प्रकाशित भी किया जाएगा. यह संस्करण कोविड-19 के लिए ही विशेष रहेगा.