सहारनपुर: विश्वविख्यात इस्लामिक संस्थान दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने प्रशासन की मीटिंग में महिलाओं का धरना समाप्त करने का भरोसा क्या दिया कि हड़कंप मच गया. बयान का वीडियो वायरल होने के बाद मोहतमिम दारुल उलूम देवबंद ने लिखित और मौखिक बयान जारी कर न सिर्फ अपने बयान का खंडन किया है, बल्कि CAA और NRC को संवेदनशील मुद्दा भी करार दिया.
देवबंद में CAA के विरोध में मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन चल रहा है. गुरवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने उलेमाओं और नगर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर महिलाओं का धरना समाप्त करने को कहा था. इस दौरान दारुल उलूम के मोहतमिम अबुल नोमान कासिम ने भी महिलाओं के धरने को लेकर अपना मशविरा दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मामला इतना बढ़ गया कि दारुल उलूम के मोहतमिम अबुल कासिम नोमानी को न सिर्फ अपने बयान का खंडन करना पड़ा, बल्कि नया बयान जारी कर कहा कि हक और संविधान को बचाने के लिए यह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि देश के राष्ट्रपति और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र भेजकर सीएए को समाप्त करने की मांग भी कर चुके हैं.
इसे भी पढे़ं:- MNIT के छात्रों ने बनाई यूनिक साईकिल, ड्रिंक-ड्राइव और प्रदूषण पर लगेगा नियंत्रण
विगत दिवस देवबंद के डाक बंगले पर आयोजित बैठक में जो बातें कहीं गई थी, वह महज मशविरा थी. उन बातों को मेरा अंतिम फैसला बताते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना और यह कहा जाना कि दारुल उलूम देवबंद ईदगाह में चल रहा औरतों का धरना प्रदर्शन समाप्त कराना चाहता है, यह सरासर गलत और बेबुनियाद है.
-अबुल कासिम नोमानी, मोहतमिम, दारुल उलूम देवबंद