सहारनपुर: जिले के प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय दो राज्यमंत्रियों के साथ 3 दिवसीय दौरे पर सहारनपुर पहुंचे. रविवार सुबह उन्होंने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मुख्य रूप से सहारनपुर में चारधाम यात्रा के लिए हेलीपैड और हेलिकॉप्टर सेवा की मांग की गई है. वहीं, सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी मंदिर तक एलिमिटेड रोड बनाने और सुविधाजनक मार्ग पर भी विचार किया गया है. इसके अलावा देवबंद स्तिथ त्रिपुर बाला सुंदरी देवी को पर्यटन स्थल के रूप के विकसित करना है. शासन स्तर से प्रस्ताव पास होते ही चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन किया जाएगा.
मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि समाधान दिवस में उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना है. उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया है. स्थानीय प्रतिनिधियों और जनता ने तमाम सुझाव दिए हैं. इन सुझाव को शासन की तरफ से मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा, ताकि समय रहते इन पर विचार किया जा सके. स्वास्थ्य सेवाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि सहारनपुर के मेडिकल कॉलेज में उम्दा किस्म का भवन बना हुआ है. मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी और अनुभवी चिकित्सक हैं. जिस फैकल्टी की जरूरत होगी उसकी सुविधा शासन स्तर पर की जाएगी. जहां कहीं भी कमियां मिलेंगी, अधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक कर समाधान किया जाएगा. यहां के डॉक्टर बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दें, इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- CM योगी ने किए पीतांबरा माई के दर्शन, देशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
गन्ना मूल्य के सवाल पर मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि गन्ना मूल्य सभी किसानों को मिल रहा है. हालांकि, कुछ प्रतिशत कम मिल रहा है, लेकिन इसके लिए भी गन्ना मिलों को निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही मंत्री ने फल पट्टी बेहट इलाके को फल पट्टी घोषित करने का वादा किया है, ताकि बागवानी करने वाले किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. शिक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में नकल का बोलबाला रहा है. नकल कराने की न सिर्फ छूट दी जाती थी, बल्कि नकल का ठेका भी दिया जाता था. जिसे योगी सरकार ने खत्म कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप