सहारनपुर : चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने मेडिकल कॉलेज में स्थित एकीकृत कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए और जागरूकता बढ़ाई जाए. साथ ही इलाज की व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त की जाए. उन्होंने कहा कि जागरूकता के माध्यम से भी संक्रमण को कम किया जा सकता है. अस्पतालों में कोविड के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए समुचित संख्या में बेड की व्यवस्था की जाए. साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कहीं भी ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाईयों की कमी नहीं होनी चाहिए.
जागरुकता पर दिया जोर
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार के जारी दिशा-निर्देशों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक किया जाना चाहिए. साथ ही मास्क, सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी सुनिश्चित कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना से संबंधित एक-एक बिन्दु को बडी गंभीरता से देखा जाए. जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया कि वो अपने स्तर से भी अधिक से अधिक जनता को जागरूक करें.
इसे भी पढ़ें - यूपी में टूटा रिकॉर्डः 24 घंटे में 9,695 कोरोना मरीज मिले और 37 की मौत