सहारनपुर: जनपद में कातिलाना हमले करने के मामले में वांछित चल रहे खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के एक गुर्गे को मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है. आरोपी को नाम शाहनवाज उर्फ सोनू उर्फ टोटी है, जो कि सहारनपुर का रहने वाला है.
मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सहारनपुर निवासी अमित जैन पर बादशाही बाग क्षेत्र में कातिलाना हमला करने वाला ग्राम मिर्जापुर पोल निवासी खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला का गुर्गा शाहनवाज उर्फ सोनू उर्फ टोटी अपने घर पर मौजूद हैं. सूचना मिलते ही उप निरीक्षक प्रमोद नैन ने कांस्टेबल अंकित कुमार और श्री कृष्ण को साथ लेकर बताए गए स्थान पर छापा मारा तो वहां पहले से मौजूद एक युवक पुलिस को देख कर भागने लगा. जिसका पीछा कर पुलिस कर्मियों ने उसे दबौच लिया ओर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम शाहनवाज उर्फ सोनू उर्फ टोटी पुत्र इकबाल बताया.
इसके बाद पुलिस आरोपी युवक को पकड़ कर कोतवाली ले आई और संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं. वहीं, इस संबंध में जानकारी देते हुए मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का बदमाश हैं. इतना ही नहीं खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के गैंग का सदस्य भी हैं. कहा कि आरोपी की तलाश पुलिस को काफी लंबे वक्त से थी. जिसके लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. इसी कड़ी में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है. साथ ही न्यायालय में पेश कर उसका चालान भी काटा गया है. कहा कि जिले में पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है. किसी भी कीमत में अपराध पनप ने नहीं दिया जाएगा.