ETV Bharat / state

सहारनपुर: नीतीश सरकार के खिलाफ प्रवासी मजदूरों में रोष, जमकर किया हंगामा - नीतीश सरकार के खिलाफ प्रवासी मजदूरों में रोष

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बिहार के रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने हाईवे पर जमकर हंगामा किया. इन मजदूरों का कहना है कि नीतीश सरकार उन्हें वापस बुलाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रही है. जिस वजह से उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई है.

migrant laborers create ruckus against bihar government in saharanpur
हाईवे पर हंगामा करते प्रवासी मजदूर.
author img

By

Published : May 14, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: हरियाणा से चलकर बिहार जा रहे मजदूरों ने सरसावां थाना क्षेत्र में यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया. मजदूरों ने इस दौरान हाईवे को जाम करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सभी मजदूरों को शांत कराया. मजदूरों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरह नीतीश सरकार उन्हें वापस बुलाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रही है. जिस वजह से उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई है.

हाईवे पर हंगामा करते प्रवासी मजदूर.

बिहार के मजदूरों ने किया हंगामा
लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. कोई साइकिल से, कोई ट्रक से तो कोई पैदल चलने को मजबूर है. हरियाणा और पंजाब से चलकर वापस बिहार की तरफ लौट रहे मजदूरों ने सरसावां थाना क्षेत्र के हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे मजदूरों का कहना है कि वह हरियाणा और पंजाब में मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पाल रहे थे, लेकिन फैक्ट्री मालिकों द्वारा अब उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है.

नौकरी जाने के बाद अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है और अब वह अपने घर बिहार की ओर पैदल ही लौटने को मजबूर हैं. मजदूरों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने सभी श्रमिकों को दूसरे राज्यों से वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, लेकिन इसके बावजूद बिहार सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है.

सहारनपुर: हरियाणा से चलकर बिहार जा रहे मजदूरों ने सरसावां थाना क्षेत्र में यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया. मजदूरों ने इस दौरान हाईवे को जाम करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सभी मजदूरों को शांत कराया. मजदूरों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरह नीतीश सरकार उन्हें वापस बुलाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रही है. जिस वजह से उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई है.

हाईवे पर हंगामा करते प्रवासी मजदूर.

बिहार के मजदूरों ने किया हंगामा
लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. कोई साइकिल से, कोई ट्रक से तो कोई पैदल चलने को मजबूर है. हरियाणा और पंजाब से चलकर वापस बिहार की तरफ लौट रहे मजदूरों ने सरसावां थाना क्षेत्र के हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे मजदूरों का कहना है कि वह हरियाणा और पंजाब में मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पाल रहे थे, लेकिन फैक्ट्री मालिकों द्वारा अब उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है.

नौकरी जाने के बाद अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है और अब वह अपने घर बिहार की ओर पैदल ही लौटने को मजबूर हैं. मजदूरों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने सभी श्रमिकों को दूसरे राज्यों से वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, लेकिन इसके बावजूद बिहार सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.