सहारनपुर: सेना के 52 बटालियन के जवान रंजीत सिंह के सिर में चोट लगने की वजह से गुरुवार को मौत हो गयी थी. जिनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके गांव ब्राह्मण माजरा पहुंचा. जहां मृतक जवान का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि, 26 मई की दोपहर आर्मी कैंप में रंजीत सिंह के सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां 28 मई को इलाज के दौरान जवान रंजीत सिंह की मौत हो गई. शुक्रवार को मृतक जवान का पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ब्राह्मण माजरा पहुंचा. जहां शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया. जिसके बाद मृतक जवान के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया. जवान रंजीत सिंह के छोटे भाई दीपक ने उन्हें मुखाग्नि दी.
सहारनपुर की गंगोह विधानसभा के ग्राम ब्राह्मण माजरा का रहने वाला रंजीत सिंह 3 साल पहले आर्मी में भर्ती हुए थे. नायाब सूबेदार हरि सिंह ने बताया कि 3 दिन पहले आर्मी कैंप में गाड़ियों के मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था. इसी दौरान टायर से बोल्ट निकलकर रंजीत सिंह के सिर में जा लगा, जिसके बाद वो बेहोश हो गये. आनन-फानन में रंजीत सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 28 मई को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
मृतक जवान रंजीत सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुेंचे गंगोह विधायक कीरत सिंह ने बताया कि, सेना की तरफ से मृतक जवान के परिवार को दो लाख 85 हजार रुपये दिए गए हैं और आगे भी आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया गया.