सहारनपुर: जनपद में त्रिवेणी शुगर मिल स्थित तिराहे पर सड़क हादसा हो गए. यहां गन्ने से भरे ट्रक की चपेट में आने से विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. मामले की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामा भर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. इस हादसे में मृतका का भाई सनव्वर मामूली रुप से घायल हो गया.
सड़क हादसे में विवाहिता की मौत
- घटना त्रिवेणी शुगर मिल स्थित तिराहे की है.
- विवाहिता अपने भाई के साथ बाइक से ससुराल जा रही थी.
- रास्ते में ओवर लोड ट्रक की चपेट में आने से विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई.
- मृतका का भाई सनव्वर भी मामूली रुप से घायल हो गया है.
- मृतका परवीन गांव सांपला खत्री की रहने वाली थी.
- घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सीएचसी में भिजवाया.
- सूचना पर सीएचसी पहुंचे परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के शव अपने साथ ले गए.
- वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक छोडकर फरार हो गया.
- फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और कार्रवाई में जुट गई है.