सहारनपुर: थाना बेहट इलाके में तेज रफ्तार प्राइवेट बस और पिकअप की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए तो वहीं बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची. साथ ही बस और पिकअप में सवार महिलाओं बच्चो समेत 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए.
क्या है पूरा मामला
- मामला दिल्ली यमनोत्री हाईवे स्थित कलसिया के पास का है.
- यहां एक तेज रफ्तार बस और पिकअप में टक्कर में हो गई.
- बस शाकम्भरी देवी जाने वाली श्रद्धालुओं से भरी हुई थी.
- बस में 40 से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद थे.
- पिकअप में भी 15 श्रद्धालु मौजूद थे, जो हरिद्वार जा रहे थे.
- हादसे में घायल लोगों को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया.
- कई घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
- घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी,लेकिन घंटों तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
- पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों मे भारी रोष देखने को मिला.
- फिलहाल, हादसे में घायल श्रद्धालुओं का इलाज अस्पताल में चल रहा है.